श्रीलंका में उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति फिलहाल कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पता चला है कि राष्ट्रपति भवन में करोड़ों रुपये प्रदर्शनकारियों के हाथ लगे हैं। प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं।
देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोलकर उनकी हवेली के अंदर से लाखों रुपये बरामद किए हैं। डेली मिरर के अनुसार बरामद धन को सुरक्षा इकाइयों को सौंप दिया गया है।
राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों के लिए पानी और नाश्ता की व्यवस्था की गई है। भीड़ ग्रुप में अंदर प्रवेश करते देखी जा रही है, जबकि पुलिस और सुरक्षाबल को अभी भी गेट की रखवाली करते देखा जा रहा है। राष्ट्रपति आवास के बाहर भी भीड़ जमा है। राष्ट्रपति भवन के अंदर परिवार के साथ भी लोग आ रहे हैं। यहां सोफा और फर्नीचर पड़े हैं। भीड़ जगह-जगह सेल्फी और फोटो लेते दिख रही है।
श्रीलंका पिछले कुछ महीने से वित्तीय और राजनीतिक संकट के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। साल 1948 में स्वतंत्रता मिलने के बाद श्रीलंका में आर्थिक हालात इतने खराब हो चुके हैं देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जनता की बुनियादी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोगों की जरूरतें पूरी कर पाने में वर्तमान सरकार विफल हो गई है। जनता की भूख और महंगाई ने सरकार की नींव हिला दी है।
वहीं शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दिया और अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की है। देश में जनता का गुस्सा उबाल पर है और शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। लोगों ने राष्ट्रपति भवन और पीएम हाउस में आग लगा दी। रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है। इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग गए थे।
