
भारतीय टीम आज के मुकाबले में विराट कोहली के बिना उतरी है। विराट को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। टीम में उनकी जगह कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल नहीं किया गया है। इस कारण ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर बैटिंग की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
भारत ने इससे पहले आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में जिन 11 खिलाड़ियों को उतारा था, उनमें से 5 इंग्लैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं। कोहली चोटिल हैं। सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, जबकि सुंदर, चाहर और कुलदीप टीम में ही शामिल नहीं हैं।
प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछने पर कप्तान रोहित ने कहा कि चोट के कारण कुछ अनचाहे बदलाव करने पड़े हैं। रोहित का इशारा कोहली की ओर था, जो चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद के अनुरूप भारतीय टीम प्रबंधन ने कोहली की जगह किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को शामिल नहीं किया। इसकी मुख्य वजह यह है कि टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा लौट आए हैं। इन दोनों की वापसी से बैटिंग की गहराई बढ़ गई है।
हार्दिक पंड्या और जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी हुई है। इस तरह देखा जाए तो बॉलिंग लाइनअप में प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर सारे खिलाड़ी वे हैं, जो पिछले वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरी ओर, टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप में सारे वही नाम (रोहित, शिखर, श्रेयस, सूर्यकुमार, पंत) हैं, जो पिछले वनडे मैच में भी खेले थे।