
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ईडी को चार दिन की रिमांड भी दी है। इससे पहले ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे, चित्रा रामकृष्ण, और रवि नारायण के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग मामले और स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।
ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुक किए जाने के एक सप्ताह बाद चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और संजय पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल में ही दर्ज की गई एफआईआर में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि रवि नारायण और चित्रा रामकृष्ण ने स्टॉक मार्केट के कर्मचारियों के फोन कॉल्स को अवैध रूप से इंटरसेप्ट करने के लिए मुंबई के सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे द्वारा स्थापित एक कंपनी आईसैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया था।
जांच एजेंसी ने एफआईआर में संजय पांडे, उनकी दिल्ली स्थित कंपनी, एएसई के पूर्व एमडी और सीईओ नारायण और रामकृष्ण, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट रवि वाराणसी और हेड (परिसर) महेश हल्दीपुर को नामजद किया था।