
इस महीने के अंत में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर राष्ट्रीय चयनसमिति ने 18 सदासीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम का नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टी20 क्रिकेट में एक और मौका दिया गया है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन की 8 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।
सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है। हालांकि वनडे टीम में उन्हें चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते बाहर रहने वाले केएल राहुल और कुलदीप यादव को इस सीरीज के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। कुलदीप ने आइपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने पहले ही आराम मांगा था, अब वह चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगे आने वाले बड़े मुकाबलों को देखते हुए आराम दिया गया है।
इससे पहले इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान किया गया था। वनडे टीम में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और इसकी कप्तानी शिखर धवन के हाथ में सौंपी गई है।
टी-20 टीम—रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई।
वन-डे टीम—शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।