
उत्तर प्रदेश के छठवें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन किया। 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेस-वे उद्घाटन के पांच दिन बाद आज धंस गया। एक्सप्रेसवे की सड़क पर करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया। धंसी सड़क में एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
एक्सप्रेस-वे के उद्धघाटन के 5 दिन बाद जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंसी है। पिछले 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी है। बुधवार रात एक कार और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसका एक वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मात्र 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है। यूपी सरकार के अनुसार समय से पहले काम पूरा होने पर सरकार के करीब 1132 करोड़ भी बचाए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। लेकिन बीती रात इस एक्सप्रेस-वे की सड़क धंस जाने के बाद अधिकारी परेशान दिखाई दिए। डीएम चांदनी सिंह ने बताया कि यूपीडा के अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच करा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।