सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने दाखिले की तारीख को 7 दिन आगे बढ़ा दिया है। अब यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े चार संघटक कॉलेजों में स्नातक कोर्सेज के लिए छात्र 30 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, स्नातकोत्तर कोर्सेज के लिए 24 जुलाई की जगह अब 27 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में 24 जून से स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत छात्र महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते थे। लेकिन सीबीएसई रिजल्ट में देरी की वजह से अब तक सिर्फ आरबीएसई के छात्र ही आवेदन कर पाए थे। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा तीसरी बार सीबीएसई के छात्रों को राहत दी गई है।
यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई ही निर्धारित की गई थी, लेकिन सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को दाखिले के लिए वक्त मिल सके, इसलिए अब प्रवेश की अंतिम तिथि को 30 जुलाई तक बढ़ाया गया है। शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों में 4 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 5 अगस्त से 8 अगस्त के दौरान प्रवेश सूची में स्थान पाने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच और 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकेगी। 18 अगस्त को प्रवेश की दूसरी सूची संबंधित महाविद्यालयों की ओर से जारी की जाएगी।
