
100 करोड़ में राज्यसभा सीट दिलाने और राज्यपाल बनाने का वादा करने वाला रैकेट पकड़ा गया है। सीबीआई ने इस बड़ी कार्रवाई में 4 लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई के अधिकारियों पर हमला करके भाग गया। सीबीआई टीम पिछले कई दिनों से इन पर नजर रख रही थी।
पैसे के लेनदेने से ठीक पहले सीबीआई ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ में दूसरे साथियों के भी नाम पता चले। फिलहाल, 100 करोड़ में सौदा होने की बात सामने आई है।
सीबीआई अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से फोन इंटरसेप्ट के जरिए कॉल सुन रहे थे। बीते कई दिनों से आरोपियों पर उनकी नजर थी। डील जब फाइनल होने वाली थी, तभी आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार चार आरोपियों में महाराष्ट्र निवासी कमलाकर प्रेमकुमार बांदगर, कर्नाटक निवासी रवींद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली निवासी महेंद्र पाल अरोड़ा और अभिषेक बूरा शामिल हैं। पांचवां आरोपी मोहम्मद एजाज खान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन वह अभी पकड़ में नहीं आ पाया।