गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुजरात के पालनपुर से आज दांडी यात्रा शुरू की गई, जो 150 किलोमीटर का सफर तय कर अहमदाबाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी। इस दौरान प्रदेश के 1100 से ज्यादा बेरोजगार राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी का गुजरात में प्रचार करेंगे।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के हजारों बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार के अधिकारी और मंत्री हमसे लिखित समझौता तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर रहे। इसीलिए अब हमने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। गुजरात चुनाव से पहले हम कांग्रेस की वादाखिलाफी का यहां प्रचार करेंगे। ताकि गुजरात की युवाओं को भी कांग्रेस की असलियत का पता चल सके। फिर भी सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध करेंगे। ताकि राजस्थान कांग्रेस की असलियत पूरे देश की जनता और कांग्रेस के आला नेताओं को पता चल सके।
