रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी। फिलहाल अभी इसके ट्रैक पर 92 पिलर तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 199 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने को लेकर मास्टर प्लान चल रहा है। इसके तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।
अहमदाबाद दौरे पर आए रेल मंत्री वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे को लेकर कहा कि देश में सभी रेलवे ट्रैक अभी भी जमीन पर हैं। ऐसे में मवेशियों की समस्या बनी रहती है। हालांकि, ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए ट्रेनों को डिजाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कल की घटना के बाद भी वंदे भारत ट्रेन को कुछ नहीं हुआ, आगे के हिस्से की मरम्मत के बाद ट्रेन फिर शुरू कर दी गई है। मुंबई से गांधीनगर जाने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को अहमदाबाद के पहले बटवा और मणिनगर के बीच ट्रेन एक भैंस टकरा गई थी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया था। अब इस ट्रेन को पूरी तरह रिपेयर कर वापस पर चला दिया गया है। यह हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ था। वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल सिर्फ तीन रूटों पर चल रही है। आरपीएफ ने भैंसों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
