राजस्थान पुलिस पर एक बार फिर हमला किया गया है। कोटा संभाग के बूंदी जिले में कुछ बदमाशों ने पुलिस की आंखों में धूल और मिर्ची झौंककर उनको जमकर पीटा। फिर हिरासत से अपने साथी को छुड़ा ले गए। हमले में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार मामला बूंदी जिले के देई थाने का है। देई पुलिस एक मामले की जांच के लिए शनिवार रात को जगमुन्दा गांव में गई थी। वहां पूछताछ के बाद आरोपी को पकड़कर थाने ला रही थी। इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी के परिजनों ने उसे छुड़ा लिया। आरोपी ने छूटते ही परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर सरियों से जानलेवा हमला कर दिया।
हालात को भांपकर पुलिस टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने देई अस्पताल पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। घायल पुलिसवालों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस टीम की रिपोर्ट पर देई थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया है।
पिछले दिनों कई बार राजस्थान पुलिस बदमाशों का शिकार हो चुकी है। गत दिनों अलवर जिले में भी पुलिस पर हमला कर दिया गया था। वहां बहरोड इलाके में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया था। आरोपी के परिजन उसे पुलिस के हवाले करने की बजाय उनसे उलझ गए थे और पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया था।
