पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने होटल कमरे का एक वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है। यह वीडियो किसी अनजान शक्स ने उस समय बनाया जब कोहली अपने कमरे में नहीं थे। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए क्राउन टावर्स होटल में ठहरी हुई थी। यह वीडियो उसी होटल का है।
कोहली ने उनके कमरे का वीडियो लीक होने की शिकायत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से की है। होटल की ओर से विराट कोहली से माफी मांगी गई है। यह वीडियो होटल के किसी कर्मचारी ने ही बनाया है. जो शख्य इसमें शामिल था उसे क्राउन अकाउंट से बाहर कर दिया गया है।
इस वीडियो में कोहली के पूरे कमरे को दिखाया गया है। इसमें उनके जूते, किचन और बाकी सामान नजर आ रहा है। कोहली इस वीडियो के सामने आने के बाद से नाखुश हैं और उन्होंने इसे निजता का हनन बताया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर काफी खुश होते हैं और मिलने के काफी उत्सुक रहते हैं। मैंने हमेशा इसे सराहा है, लेकिन यह वीडियो भयानक है। इसने मुझे अपनी निजता के बारे में बहुत ज्यादा सोचने पर मजबूर कर दिया है।
कोहली ने आगे लिखा, अगर मैं होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता, तो फिर मैं कहां अपने लिए निजता की अपेक्षा कर सकता हूं? मैं कट्टरता और निजती में इस तरह के दखल को बर्दाश्त नहीं कर सकता। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन का सामान न समझें।
अनुष्का शर्मा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया और लिखा- कई बार ऐसी घटनाओं का सामना किया, जहां फैंस ने अतीत में करुणा या अनुग्रह बिलकुल नहीं दिखाया। लेकिन, यह अब तक में सबसे बुरी बात है। एक इंसान और जो कोई भी इसे देखता है और सोचता है कि ‘सेलिब्रिटी हो! तो इन सबके लिए तैयार रहना पड़ेगा, तो आपको पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं।
टीम इंडिया क्राउन पर्थ होटल में ठहरी हुई है। इतने बड़े होटल में अगर इस तरह कोई अनजान शख्स किसी खिलाड़ी की गैरहाजिरी में उसके होटल के कमरे के भीतर दाखिल हो जाता है तो वाकई हैरान करने वाला है। यह एक तरह से सुऱक्षा में सेंध जैसा है। इससे होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। विराट कोहली पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में नाबाद लौटे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वो 12 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट का विकेट मैच में लुंगी एंगिडी ने लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के लक्ष्य को इस मैच में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
