जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट कारोबारी अशोक चोपड़ा के घर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जोधपुर पुलिस ने नेपाल पुलिस के साथ मिलकर वहां 5 आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन 2 भागने में कामयाब हो गए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनसे चोरी का करोड़ों का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
चोरी के सात मुख्य आरोपियों में से नेपाल भागे 3 आरोपी मंजू, भगत व भरत को पकड़ने पुलिस उनके गांव कैलाली पहुंची। नेपाल पुलिस ने जैसे ही उनके ठिकाने पर दबिश दी आरोपियों के साथियों ने हमला कर दिया। पुलिस की उनसे मुठभेड़ हुई। लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी।
इसके बावजूद पुलिस ने जैसे-तैसे हालात काबू में कर तीन मुख्य आरोपियों सहित पांच बदमाशों को पकड़ गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन मास्टरमांइड मंजू व उसका बहनोई भगत हथकड़ी छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मंजू की बहन ज्योति, प्रेमी भरत व सहयोगी हरीश को पकड़ लिया। इससे पहले शुक्रवार को जोधपुर पुलिस ने सूरत से एक आरोपी खेम बहादुर को पकड़ा था।
जोधपुर डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि नेपाल में पता चला है कि आरोपियों के गैंग पूरे देश में फैले है। हिसार में हुई बड़ी वारदात में भी इन्हीं चोरों का हाथ है। ये गैंग बेंगलुरू, गुडगांव व राजस्थान के कई शहरों में वारदात कर चुके हैं। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने नेपाल के काठमांडू पुलिस हेडक्वार्टर को पत्र भेज कर सभी चोरों व बरामद माल को जोधपुर पुलिस को सौंपने का आग्रह किया है। वहां की पुलिस ने इंटरपोल के जरिये सौंपने का वादा किया है। इंटरपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी जोधपुर लाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते 6 नवंबर को गोल्फ कोर्स निवासी बिजनेसमैन अशोक चोपड़ा, उनकी बेटी लवीना, ड्राइवर संतोष व नारायण के खाने में ड्रग्स मिलाकर नेपाली नौकरों ने करोड़ों की चोरी की थी। मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि चोरी की मास्टरमाइंड मंजू उर्फ पूजा है। उसी ने प्रेमी भरत के साथ पूरी साजिश रची। जोधपुर से भागने के बाद सभी आरोपी दिल्ली पहुंचे। यहां से मंजू, भरत व उसका बहनोई भगत पिथौरागढ़ बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश कर गए।
वहां सभी भगत के घर पहुंचे, जहां उसकी पत्नी व मंजू की बहन ज्योति उनका इंतजार कर रही थी। लगातार मिलते इनपुट से जोधपुर पुलिस भी उनके पीछे नेपाल पहुंच गई। वहां की पुलिस ने तालमेल बैठाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। लोकेशन के इनपुट व दूसरे स्रोतों की मदद से पुलिस नेपाल के ठिकाने तक पहुंची।
डीसीपी ने बताया कि नेपाली चोरों से चोरी का लगभर पूरा माल बरामद कर लिया गया है। माल कितने का है, अब तक जोड़ा नहीं गया है। बरामद हुई सामग्री में हीरे की ज्वेलरी, अंगूठी, महंगी घड़ियां व अन्य कीमती सामान है।
