देश में खुदरा महंगाई दर घटने लगी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को अक्टूबर 2022 के लिए घरेलू कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) डेटा जारी किया गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों के दाम कम होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी हो गई है।
खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो सितंबर में 7.41 फीसदी थी। हालांकि, यह लगातार 10वीं बार है, जब सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक के 6 फीसदी के अपर मार्जिन से ऊपर है। गिरावट के बावजूद महंगाई दर अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से ऊपर बनी हुई है। आरबीआई का सक्ष्य महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच में बनाए रखने का है। इस साल जनवरी से ही खुदरा मगंगाई की दर 6 फीसदी की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को थोक महंगाई के आंकड़े भी जारी किए। थोक महंगाई दर अक्टूबर में गिरकर 19 माह के निचले स्तर 8.39 फीसदी पर रहा। डेढ़ साल के बाद अक्टूबर में पहली बार थोक महंगाई सिंगल डिजिट में रही है। इससे पहले मार्च, 2021 में यह 7.89 फीसदी पर रही थी। अप्रैल, 2021 से थोक महंगाई लगातार 18 माह तक 10 फीसदी या उससे अधिक रही। सितंबर में यह 10.79 फीसदी पर थी, जबकि एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में यह 13.83 फीसदी थी।
