जयपुर से गायब हुई कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी गुजरात के अहमदाबाद में मिल गई। 4 दिन से पुलिस लड़की को ढूंढ रही थी। पूछताछ में लड़की ने चौंकाने वाली बात कही है। पुलिस उसको लेकर जयपुर के लिए लेकर रवाना हो गई है।
गत 20 नवंबर की शाम को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी अभिलाषा केसावत (21) घर से गायब थी। वारदात के समय लड़की ने पिता को फोन कर कहा था, कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं। पापा, जल्दी आ जाओ। इसके बाद केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। सीएसटी और पुलिस टीमें युवती की तलाश में जुट गई थी।
डीसीपी ईस्ट करण शर्मा ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद कई टीमों का गठन किया गया था। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। जहां से स्कूटी बरामद की थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इनपुट मिला कि लड़की गुजरात की तरफ है। अंतिम लोकेशन भी वहीं मिली। टीम को गुरुवार दोपहर 2 बजे अहमदाबाद में होने की जानकारी मिली। वहां पहले से मौजूद एक टीम को अलर्ट किया गया और लोकेशन पर दबिश दी गई। वहां युवती मिली।
जयपुर पुलिस की टीम अभिलाषा केसावत को लेकर रवाना हो चुकी है। देर रात उसे जयपुर लाया जाएगा। यहां जानकारी जुटाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। डीसीपी ने बताया कि लड़की अपनी इच्छा से घर छोड़कर गई थी। क्या कारण रहा इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अभिलाषा दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में बीए कर रही है। वह छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर आई हुई थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन का हिस्सा भी है और गार्गी कॉलेज के स्टूडेंट स्पोट्र्स काउंसिल की कोषाध्यक्ष है।
