अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके रिजु झुनझुनवाला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वे राजस्थान की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता बीना काक के दामाद हैं। व्यवसायी झुनझुनवाला ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है और इसकी कॉपी सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भेजी है। झुनझुनवाला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच झुनझुनवाला के अचानक कांग्रेस से इस्तीफा देने से कांग्रेस की राजनीति में हलचल मच गई है। रिजू ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे के पत्र को अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हैं। वे मेरे लिए एक पिता समान रहे हैं। झुनझुनवाला ने पायलट का भी धन्यवाद दिया है। पायलट ने मुझे समर्थन दिया और उन पर विश्वास करके यह अवसर प्रदान किया। झुनझुनवाला ने कहा है कि राजस्थान का सौभाग्य है कि उनके जैसा नेता मिला। झुनझुनवाला ने कहा कि वे अपने फाउंडेशन के जरिए भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए जो कुछ भी अच्छा कर सकते हैं, उसके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना किसी भी अच्छे काम के लिए हमेशा तैयार है।
