दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 1.5 बिलियन (150 करोड़) अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा।
एलन ने अकाउंट्स डिलीट करने की वजह भी बताई। उन्होंने अपने ट्वीट में ही बताया कि ऐसा ट्विटर पर स्पेस को फ्री करने, मतलब जगह बनाने के लिए किया जाएगा।
एलन ने इस बात की भी जानकारी दी कि ट्विटर से किन अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अकाउंट्स जिन पर कोई ट्वीट नहीं किया गया है और जिन पर कई सालों से लॉग इन नहीं किया गया है, उन्हें डिलीट किया जाएगा। मतलब, ऐसे ट्विटर अकाउंट्स जो कई सालों से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।
