गुजरात चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। भूपेंद्र पटेल को गुजरात भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसी के साथ उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में आम सहमति से भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद थे।
अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा पहले ही हो चुकी है। भूपेंद्र पटेल आज शाम सीआर पाटिल के साथ दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाक़ात करेंगे। पटेल इन वरिष्ठ नेताओं को शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के साथ-साथ गुजरात मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा करेंगे।
भाजपा ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 156 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल और पंकज देसाई के साथ पटेल ने गांधीनगर में राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। यह सिर्फ एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही घोषणा कर चुकी है कि पटेल ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
