करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार ने संसद में जवाब दिया है। सरकार ने बताया कि उसके पास भारतीय करेंसी नोट पर स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर, प्रख्यात व्यक्तियों, देवी-देवताओं, यहां तक कि जानवरों की भी तस्वीर छापने की मांग को लेकर अनुरोध किया गया है। सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी नोट से हटाने की किसी भी योजना से साफ इंकार किया है।
लोकसभा में सरकार से सवाल किया गया था कि क्या भारतीय करेंसी नोट पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के फोटो समेत और भी फोटो लगाने की मांग को लेकर सरकार से अनुरोध किया गया है? सरकार की इस मांग को लेकर क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्वीकार किया कि सरकार से ये मांग की गई है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर, प्रख्यात व्यक्तियों, देवी और देवताओं और जानवरों की भी करेंसी नोट पर तस्वीर छापने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि आरबीआई के एक्ट 1934 के सेक्शन 25 के तहत बैंक नोट के डिजाइन, फॉर्म और मटेरियल के इस्तेमाल को लेकर आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के बाद सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है। उसके बाद ही बदलाव संभव है।
