राज्यसभा में खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर भारी हंगामा हुआ। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की। मगर खड़गे का कहना है कि उन्होंने जो कहा वह सदन के बाहर कहा था। आज राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होने के 15 मिनट बाद ही भाजपा सांसदों ने खड़गे से माफी मांगने की अपील की।
पीयूष गोयल ने कहा कि माफी मांगे, तो प्रह्लाद जोशी ने कहाकि ये असली कांग्रेस नहीं। अश्विनी कुमार चौबे ने कहाकि, कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी, उम्मीद नहीं थी। किरेन रिजिजू ने कहाकि, इसकी निंदा करना भी मुझे उचित नहीं लगता है। मामला गरमा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल अलवर में कहा था कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में देश के लिए कोई कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? आज राज्यसभा में खरगे ने कहाकि, मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था, भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
