केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील की है। इसके लिए कोरोना महामारी बढ़ने का हवाला दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ इमरजेंसी के हालात हैं। देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें।
सरकार की अपील पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा- भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। पार्टी ने पूछा, क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर गए थे?
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को लिखे पत्र में कहा कि कई सांसदों ने चिंता जाहिर की है कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैल रहा है। अपील की जाती है कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। यात्रा में जो लोग भी शामिल हो रहे हैं, सभी ने वैक्सीन जरूर लगवाई हो। इतनी बड़ी यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है। ऐसे में जनस्वास्थ इमरजेंसी के हालातों को देखते हुए यात्रा रोक देना ही सही रहेगा।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 21 दिसंबर की सुबह राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर उमड़ी भारी भीड़ से मोदी सरकार बहुत घबरा गई है। उनकी तरफ से पत्र लिखने का मतलब है कि भाजपा का मकसद यात्रा को बाधित करने का है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चिंता सिर्फ कोरोना वायरस नहीं, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बढ़ती जा रही है। भाजपा ने पहले टी-शर्ट तथा राहुल गांधी की दाढ़ी पर टिप्पणी की और अब कोरोना का बहाना लेकर यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
