राजस्थान में स्वास्थ विभाग की ओऱ से सभी जिला कलेक्टरों को पॉजिटिव आ रहे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा है। आज कोरोना मैनेजमेंट के लिए बुलाई बैठक में स्वास्थ सचिव पृथ्वी सिंह ने नए वैरिएंट के कारण मरीज बढ़ने की आशंका व्यक्त की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी और आने वाले कुछ समय तक चिंता जैसी कोई स्थिति नहीं है।
हालांकि, शुक्रवार को जयपुर में 19 कोरोना पॉजिटव मिले हैं। सबसे ज्यादा 5 मरीज बस्सी में मिले हैं। गुरुवार को 10 केस सामने आए थे। जयपुर में एक्टिव कोरोना पॉजिटव की संख्या 71 हो गई है।
चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी ने समीक्षा बैठक के कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोरोना की कोई लहर नहीं आ रही है। इसे आने में अभी थोड़ा समय लगेगा। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। राजस्थान ऐसी हर स्थिति से निपटने को तैयार है। प्रदेश में अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन 5 हज़ार सैंपल लिए जा रहे हैं। जयपुर और जोधपुर में जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है। लोगों में इम्यूनिटी जांचने के लिए चिकित्सा विभाग सर्वे कराएगा। प्रदेश में 511 ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेशनल है। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए निर्देश दिए।
