कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘बाबा’ व ‘पप्पू’ पुकारने वाले भाजपाईयों व उसके समर्थकों को इनदिनों उनका निर्भीक, जीवट व्यक्तित्व बहुत परेशान कर रहा है। उनके हर बयान तथा गतिविधियों का मजाक उड़ाने की भाजपा की साजिश को भारत जोड़ो यात्रा ने धाराशायी कर दिया है। पार्टी को इस यात्रा में अभी तक राहुल को बच्चा साबित कर उनका उपहास उड़ाने का कोई मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब भाजपाई यात्रा के दौरान राहुल के सिर्फ टी-शर्ट पहनने पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं।
हरियाणा की भाजपा सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल हैरानी जताते हैं कि वो जहां भी जा रहे हूं, लोग उनसे एक सवाल जरूर पूछ रहे हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। फिर दलाला कटाक्ष करते हैं कि अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति राहुल का बड़ा अच्छा योगदान होगा।
मंत्री दलाल के इस बयान का आज फरीदाबाद में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जवाब दिया। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, उनकी थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती। मैं इसका क्या जवाब दूं। इससे पहले भाजपा ने राहुल की टी-शर्ट पर विवाद खड़ा करने की कोशिश भी की थी। पार्टी ने उनकी उनकी फोटो के साथ लिखा था- भारत देखो.. 41 हजार की टीशर्ट।
मंत्री दलाल ने कहा, ‘मैं देखता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा में बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं, लेकिन राहुल अकेले ऐसे नेता हैं जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट पहन हुए होते हैं। मुझे लगता है कि जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को 107 दिन हो चुके हैं। तब से राहुल व्हाइट रंग की टीशर्ट ही पहन रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है, जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है। हरियाणा में यात्रा के वक्त यहां के नेता भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा तो जैकेट और मफलर पहने दिखे, लेकिन राहुल सिर्फ टीशर्ट में चल रहे थे।
राहुल गांधी को 2 दिन पहले नूंह (मेवात) जिले में पूर्व सैनिकों ने आर्मी जैकेट गिफ्ट की। हाफ बाजू की यह जैकेट राहुल गांधी ने ज्यादा देर नहीं पहनी। उनकी यात्रा ने नूंह में ब्रेक लिया था। इसके बाद फिर पैदल निकले राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनी। हरियाणा के रोहतक में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर सवाल उठाए हैं। वे अभी मंत्री बने है, मैं 25 साल पहले मंत्री बना था। जेपी खुद केमिस्ट की दुकान पर जाकर पूछ लें कि राहुल कौन सी दवा खाते हैं।
