राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सारे विवाद जल्द सुलझा लेने औऱ शेष राजनितिक नियुक्तियां कुछ ही दिनों में हो जाने का दावा किया है। वहीं, पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश में पार्टी के हालात पर तंज कसा है।
रंधावा ने गुरुवार रात को फीडबैक बैठक के बाद शुक्रवार को जयपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा, विवाद सुलझाने का काम मेरा है, उनका नहीं है। मैं फाइव स्टार में नहीं, बल्कि लोगों के बीच बैठा हूं। विवाद भी सुलझा लेंगे। मेरा पहला काम संगठन को मजबूत करना है और उस दिशा में हम सब काम कर रहे हैं। संगठन की खाली पड़ी नियुक्तियों को जल्द भर दिया जाएगा। मैं लगातार दो दिन से नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर उनसे बात कर रहा हूं। फीडबैक के दौरान किसी की भी बहुत बड़ी शिकायत नहीं मिल है, छोटी मोटी चीजें चलती रहती हैं। संगठन के पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि अगले दो दिन में आपको ब्लॉक और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की सूची मिल जाएगी। सब काम होंगे।
इसबीच, गुजरात के प्रभारी पद से इस्तीफा दे चुके प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा- मैं किसी के बारे में क्या टिप्पणी करू, हाईकमान सब देख रहा है। मैं मेरी बात कर सकता हूं, मैं पार्टी और हाईकमान का वफादार हूं। हम उम्मीद करते हैं सभी पार्टी और हाईकमान के प्रति निष्ठा दिखाएं, संगठन के प्रति निष्ठा दिखाएं। व्यक्तिगत निष्ठाओं से पार्टियां नहीं चलती।
रघु शर्मा आज सर्किट हाउस में रंधावा से मिलने पहुंचे थे। उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के मामले में एक्शन पेंडिंग होने का मसला पार्टी हाईकमान को देखना है।
