सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर में बॉलीवुड स्टार्स नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। हॉट कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साथ एक्टर वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा औऱ मोहित मारवा व उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला भी हैं। बी-टाउन के स्टार्स साल के आखिरी दिन यहां नाइट पार्टी का मजा लेंगे। शनिवार सुबह इन स्टार्स ने टाइगर सफारी के बाद अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैंस के लिए फोटो शेयर किए।
राजस्थान बॉलीवुड स्टार का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस है। सितारे छुटि्टयां बिताने या अपने किसी खास कार्यक्रम को मनाने यहां आते रहते हैं। फिलहाल नए साल के स्वागत और साल 2022 को विदा करने तीनों स्टार दंपत्ति रणथम्भौर में हैं। वे यहां एक पांच तारा होटल में तीनों ठहरे हैं।
स्टार आज सुबह की पारी में टाइगर सफारी करने निकले थे। इस दौरान जोन नंबर तीन और चार पर सफारी करते हुए वरुण धवन को टाइगर के दीदार हुए। वरुण ने यहां बनाई रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया है। वहीं, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर तथा मोहित वारवा और उनकी पत्नी को पहले दिन टाइगर नहीं दिखा।
बॉलीवुड के तीनों दंपत्ति ने शुक्रवार रात होटल में डिनर किया, जिसमें राजस्थानी जायके का स्वाद लिया। मलाइका ने डिनर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक फोटो में ट्रेडिशनल फूड से सजी थाली दिख रही है। इसमें दाल-बाटी चूरमा, साग, कैर-सांगरी की सब्जी के अलावा कई डिश हैं। तीनों स्टार के तीन जनवरी तक रणथम्भौर में रुकने की संभावना है।

