राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। राजधानी जयपुर में एक युवक में नया वेरिएंट मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरु कर दी है। जयपुर में 21 साल के युवक में अमेरिकन वेरिएंट मिला है। युवक के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद नए वेरिएंट एक्सबीबी.1.5 की पुष्टि हुई है। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार 21 साल का युवक 19 दिसंबर को अमरीका से जयपुर आया था। 22 दिसंबर को उसे बुखार आने पर कोरोना टेस्ट कराया गया। उसकी 23 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद युवक के सेम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। इसकी आज आई रिपोर्ट में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है।
जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग हुई थी। मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि ये केस जयपुर के सोडाला इलाके का है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जांच के लिए हमारे पास आया था। इसमें नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
ऑमिक्रॉन के नए वैरियंट के देश में अब तक कुल 5 मामले सामने आ चुके है। इसमें 3 गुजरात में है, जबकि एक कर्नाटक में मिला है। जयपुर में जो संक्रमित मिला है, वह 21 साल का युवक है और सोडाला इलाके का रहने वाला है। उसने 23 दिसंबर को बुखार की शिकायत के बाद कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव मिला था। उसके बाद ऑनलाइन ही एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर से सलाह कर दवाईयां लीं और ठीक हो गया।
आज जब सीएमएचओ की टीम उस युवक के घर पहुंची तो वहां केवल एक केयर टेकर मिला। परिवार के सभी लोग बाहर किसी कार्यक्रम में गए है। केयर टेकर और परिवार के सदस्यों से जब टीम ने बात की तो बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें सभी निगेटिव मिले हैं और नॉर्मल हैं। बताया जा रहा है कि युवक अमेरिका से ग्रेजुएशन कर रहा है।
जानकारों के मुताबिक नया वैरिएंट हमारे शरीर में वैक्सीनेशन और नेचुरल तरीके से बनी एंटी बॉडीज को बेअसर करके संक्रमण फैलाता है। ये संक्रमण शरीर में अब तक के सभी वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। अभी तक हमारे पास कोई ऐसी वैक्सीन या इम्यूनिटी नहीं है जो इस वायरस के संक्रमण से बचा सके।
जयपुर में आज कोरोना के 8 नए केस मिले है। रिपोर्ट के अनुसार बस्सी, झोटवाड़ा इलाके में 2-2, करतारपुरा, महेश नगर, एमआई रोड और मानसरोवर में एक-एक केस मिला है। इससे पहले 3 जनवरी को जयपुर में 15 पॉजिटिव केस मिले थे।
