चीन और अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है। कोरोना मरीजों पर नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि संक्रमण की वजह से पुरुषों के सीमेन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। कोरोना पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है। इस स्टडी में पुरुषों के सीमेन का अध्ययन किया गया, जिसमें बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए।
रिसर्च में पाया गया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीमेन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही। ये स्टडी दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स में की गई है। पटना एम्स में 2020 में अक्टूबर महीने से अप्रैल 2021 के दौरान भर्ती हुए 19 साल से 43 साल की उम्र के 30 कोरोना संक्रमित पुरुषों को स्टडी में शामिल किया गया। इन लोगों का पहला स्पर्म काउंट टेस्ट संक्रमण के बाद किया गया और फिर उसके ढाई महीने बाद इन लोगों के सीमेन पर टेस्ट हुआ। टेस्ट में देखा गया कि पहले टेस्ट में सीमेन की क्वालिटी बेहद कमजोर थी। दोबारा जब सीमेन के नमूनों की जांच हुई, तब भी वह पहले जैसी क्वालिटी के स्तर तक नहीं पहुंच पाया था।
