भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा फिर से कमेटी के चेयरमैन, चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। उनके अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत कमेटी के अन्य चार सदस्य हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने तत्कालीन चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा उस कमेटी के भी चेयरमैन थे। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चेतन शर्मा ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर काबिज रहेंगे। बयान में बताया गया है सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने एक खास इंटरव्यू के आधार पर चयन समिति के लिए चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत का चुनाव किया है।
बीसीसीआई सचिव के अनुसार अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए एक खास प्रक्रिया अपनाई गई। बीते 18 नवंबर 2022 को इन खास पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। देश भर से करीब 600 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से इन पांच सदस्यों का चुनाव किया गया है।
