बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अगले महीने जैसलमेर में शादी रचाने जा रहे हैं। इसके लिए यहां होटल्स में सभी कार्यक्रमों व मेहमानों के रुकने की व्यवस्थाओं के लिए अंतिम तौर पर हरी झंडी दे दी गई है। कई उद्योगपतियों और सेलिब्रिटिज के पारिवारिक कार्यक्रमों विशेषकर शादी समारोहों का साक्षी बनने वाले मरुस्थलीय जैसलमेर की धरती पर पहली बार किसी हिंदी फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री की शादी होने जा रही है। इससे पहले कई बॉलीवुड कलाकार और अन्य हस्तियां जैसलमेर के सम मार्ग स्थित सितारा होटल सूर्यागढ़ में होने वाली बड़े तामझाम वाली शादियों में शिरकत करने आ चुके हैं।
जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर सम मार्ग स्थित यह वही होटल है जहां राजस्थान में साल 2020 में चले सत्ता संग्राम के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने खेमे वाले करीब 100 विधायकों को लाकर ठहराया था।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों और अन्य क्षेत्रों के नामचीन लोगों के जैसलमेर आने की उम्मीद जताई जा रही है। सूर्यागढ़ होटल में सात फेरे लेने से लेकर शाही भोज के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं और स्थान हैं। इसके अलावा होटल का सम क्षेत्र में अपना रेतीला भाग भी है, जहां पूर्व में आयोजित कई शादी समारोहों के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। जैसलमेर में बड़े सितारों की शादी को लेकर युवाओं में खास तौर पर अभी से आकर्षण महसूस किया जा रहा है। पूर्व में जैसलमेर में आयोजित शाही शादियों में कई नामी-गिरामी विदेशी भी शरीक होने पहुंच चुके हैं। ऐसी ही एक शादी में तत्कालीन अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जेरार्ड कुशनर खास तौर पर चार्टर्ड विमान से जैसलमेर आए थे।
