जयपुर की हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को 8 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी वाजिब मांगों को पूरा नहीं करेगी, हम यही धरने पर बैठे रहेंगे।
हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष सोमू आनंद ने कहा कि 3 साल से ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी में छात्रों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। डिजिटल युग में यूनिवर्सिटी में खटारा और खराब कंप्यूटर रखे गए हैं, जिनमें वीडियो, ऑडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर तक उपलब्ध नहीं है।
छात्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट सेल पूरी तरह से निष्क्रिय है, जिसकी वजह से 3 साल में किसी भी छात्र को यूनिवर्सिटी से प्लेसमेंट नहीं मिल पाया है। ऐसे में जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन हमारी वाजिब मांगों पर कोई एक्शन नहीं लेगा, हम यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। छात्र संघ उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने कहा कि कैंपस में छात्रों को पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। हमारी आठ सूत्री मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
