अजमेर उर्स अब करीब है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दर पर दुनियाभर से जायरीन आने शुरू हो गए हैं। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स रजब का चांद दिखाई देने पर 22 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में जायरीनों के आवागमन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सबसे ज्यादा दबाव रहता है। जायरीनों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन दो ट्रेनों में अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल और मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
इससे पहले 4 ट्रेनों के संचालन की घोषणा पहले ही हो चुकी है। उर्स स्पेशल इन ट्रेनों के संचालन से अजमेर ख्वाजा के दर पर आने वाले जायरीनों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। अभी यात्रियों के दबाव को देखते हुए और भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। राजस्थान इस समय तेज सर्दी की चपेट में है। ऐसे में दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। जायरीनों को वजू के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही सर्दी से बचाव के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेल 27 जनवरी को अजमेर से 18.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 9 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654 बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को बरेली से दोपहर 12 बजे रवाना होकर रविवार को 2.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। ये ट्रेन मदार, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 09651 मदार-भोपाल उर्स स्पेशल रेल 29 जनवरी को मदार से 6.25 बजे रवाना होकर रात 8.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652 भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल 29 जनवरी को भोपाल से रात 9.05 बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर में 12.35 बजे मदार पहुंचेगी। ये ट्रेन अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ये दोनों ट्रेनें केवल एक-एक ट्रिप ही करेंगी। ये ट्रेनें लगभग 15 रेलवे स्टेशन होती हुई अजमेर पहुंचेगी। यानि 15 अलग अलग शहरों के जायरीनों को सीधे उर्स में पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रेलवे इससे पहले भी खास मौकों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहा है। इन स्पेशलों ट्रेनों के कारण अन्य गाड़ियों पर यात्रीभार नहीं पड़ता है। वहीं इन खास मौके पर एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल जाती है।
