राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से अभी राहत नहीं मिल रही है। शेखावाटी इलाके के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा लगातार चौथे दिन माइनस में चल रहा है। यहां मंगलवार को सुबह तापमान माइनस 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इस इलाके में सिंचाई के लिए खेतों में बिछाए गए पाइपों में बर्फ जम गई है, फसलें गलने लग गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो—तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। पश्चिम विक्षोभ के चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी से शीतलहर और पाला से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 19-20 जनवरी को मौसम में बदलाव होगा। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 19 जनवरी को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 22 से 26 जनवरी के दौरान राज्य में बारिश/मावठ होने की संभावना है।
मंगलवार को सीकर के फतेहपुर में तापमापी पारा माइनस 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं चूरू में माइनस 2.7, अलवर माइनस 0.5, सीकर 0.5, बीकानेर 3.0, पिलानी 1.2, भीलवाड़ा 1.5, श्रीगंगानगर 2.8, हनुमानगढ़ के संगरिया में 1.6 और जयपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते चार-पांच दिनों से भीषण सर्दी ने लोगों को सिहरा दिया है। तेज सर्दी के कारण सूबे के अधिकांश हिस्सों में लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है। सुबह शाम की सर्दी ने तो लोगों को हालत खराब कर रखी है। दिन में धूप खिलने से सर्दी से मामूली राहत मिल रही है। सर्दी के कारण सुबह और रात को अघोषित कर्फ्यू के हालात बने हुए हैं।
