शुभमन गिल साथी क्रिकेटर ईशान किशन से बड़े परेशान हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर अपने कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की बराबरी की है। डबल सेंचुर जमाकर उन्होंने ईशान के सबसे कम उम्र में जमाए दोहरा शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।
हैदराबाद में बुधवार को खेले गए मैच के बाद कप्तान रोहित और ईशान से बात करते हुए गिल ने अपने दर्द को साझा किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ रात में टीम इंडिया का खिलाड़ी बुरा व्यवहार करता है। उनके साथी ईशान, जो रूम शेयर करते हैं, रात में तेज आवाज में फिल्म देखते हैं। भारतीय युवा ओपनर ने बताया कि रात में उनको सोने नहीं मिलता है और पूरा रूटीन खराब हो जाता है।
ईशान ने गिल के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, हां वो तेज आवाज में बिना ईयरपोड लगाए फिल्म देखते हैं। अब उनके साथ कोई रूम शेयर करेगा तो ये सब तो झेलना ही पड़ेगा। कप्तान रोहित ने बताया कि ईशान और शुभमन काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच ये नोंक-झोंक चलती रहती है।
