सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। अब सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर के ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक जीत दूर हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और अमेरिका की देसीरा क्रॉज्जिक की जोड़ी को हराया है।
सानिया-बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस टूर्नामेंट से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं। उन्होंने घोषणा की थी कि यह उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। फाइनल में पहुंचने के बाद अब इस शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार का सपना होगा कि वे अंतिम मैच भी जीतकर एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम पर दर्ज करें।
हालांकि महिला डबल्स में सानिया मिर्जा जोड़ीदार एना डानिलिना के साथ दूसरे दौर में ही बड़े उलटफेर का शिकार हो गई थीं। भारत-कजाख की इस 8वीं सीड जोड़ी को यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना और बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने 4-6, 6-4 और 2-6 से हराया था। वह मैच करीब दो घंटे तक चला था।
