वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा (रिटन टेस्ट) का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत 2646 पदों के लिए 15 हजार 728 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन्हें फिजिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें नॉन टीएसपी के 2167 और टीएसपी के 479 पद हैं। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है।

राजस्थान में 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके लिए प्रदेश भर के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया था। पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर रद्द करते हुए 11 दिसंबर को फिर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसके बाद 21 दिसंबर को सरकार ने संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए वनरक्षक के 346 पदों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अब 2646 पदों के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

टेस्ट को दौरान मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए सीएमएचओ या मेडिकल ज्यूरिस्ट की ओर से जारी स्वास्थ फिटनेस प्रमाण पत्र और स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल अथवा शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी अच्छे चरित्र के प्रमाण पत्र के साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से कैरेक्टर सर्टिफिकेट पेश करने होंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.