जयपुर में पठान फिल्म के टिकट प्राइज के भी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पहली बार किसी फिल्म के टिकट प्राइज 1100 रुपए तक पहुंच गए। शहर के आइनॉक्स जीटी सेंट्रल में सबसे महंगा टिकट है। दाम इतने ज्यादा होने के बावजूद यहां पिछले तीन दिन से शो हाउसफुल हैं।
जयपुर में फिल्म टिकट के दाम इतने ज्यादा कभी नहीं रहे। इससे पहले 700 से 800 रुपए तक का फिल्म टिकट मिला है। केजीएएफ-2 और ब्रह्मास्त्र फिल्मों के लिए भी टिकट मंहगे हुए थे, लेकिन वे इस स्तर पर नहीं थे।
फिल्म वितरक राज बंसल ने बताया कि पठान ने सिनेमाघरों के सभी रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया है। जहां एक तरफ रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है, वहीं वीकेंड्स तक एडवांस बुकिंग में उछाल देखने को मिला है। जयपुर में अधिकांश स्क्रीन पर सिर्फ पठान की स्क्रीनिंग हो रही है। दर्शकों के रेस्पॉन्स को देखते हुए अन्य फिल्मों की जगह पठान को ही दिखाया जा रहा है।
