चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियों का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तो गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने धामों के कपाट खुलने की तिथियों की आज घोषणा की। इसके अनुसार इस बार 22 अप्रैल से चारों धामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं। गंगोत्री नगर से 19 किमी दूर गोमुख है। यह गंगोत्री हिमानी का अन्तिम छोर है और गंगा नदी का उद्गम स्थान है। इस साल बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7.10 मिनट पर खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तिथि का ऐलान नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों ने किया।
