राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में एक से 3 इंच तक बरसात दर्ज की गई है। कई जगहों पर ओले-बारिश से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम और सिंचाई विभाग से मिले इनपुट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भीलवाड़ा के करेडा 78 एमएम और अजमेर के जावजा में 70 एमएम (करीब 3 इंच) बरसात दर्ज की गई। जावजा के अलावा अजमेर के टोडगढ़, ब्यावर, पुष्कर, रूपनगढ़, पीसांगना, मसूदा, किशनगढ़, केकड़ी, नसदीराबाद में भी 25 से लेकर 58 एमएम के बीच बारिश हुई।
इधर, सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारना डूंगर, गंगापुरसिटी के अलावा भीलवाड़ा के बदनौर, डाबला, करेड़ा, आसींद, बूंदी के नैंनवा, अलवर के कोटकासिम, किशनगढ़, बहादुरगढ़, जयपुर में माधोराजपुरा, शाहपुरा, बस्सी, चाकसू, सीकर के दांतारामगढ़, सिरोही के आबू रोड पर 25 से लेकर 70 एमएम तक बरसात रिकॉर्ड की गई है। कोटा में रविवार देर रात 1 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि सोमवार सुबह भी जारी रहा। बारिश के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में कई जगह पर ओलावृष्टि हुई है। चने के आकार के ओले गिरे।
