राजस्थान में दो दिन हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में आ गया। कोहरे का असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादा रहा। जयपुर में आज बहुत घना कोहरा रहा। इसके कारण 50 मीटर दूर भी साफ नजर नहीं आया। कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं। अब फरवरी के पहले हफ्ते में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं।
कोहरे के साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आज सुबह सर्द हवा भी चली। इससे तापमान में बड़ी गिरावट हुई। सबसे ज्यादा असर बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और चूरू में रहा। सर्द हवाओं के कारण यहां न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले आज 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में कोहरे का असर कल देर शाम से ही दिखने लगा था। रात में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई और ठंडी हवा भी चलने लगी थी। जयपुर के अलावा सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर में भी देर रात से ही कोहरा छाने लगा।
घने कोहरे की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 6 से 9:30 बजे तक 15 से अधिक उड़ानों पर असर हुआ।
अब उत्तर भारत में हुई भारी बर्फबारी का असर कल से प्रदेश में दखने लगेगा। तापमान गिरेगा और तेज ठंड पड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड का असर ज्यादा रहेगा, क्योंकि 7-8 फरवरी तक कोई बड़ा वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आने की संभावनाएं नहीं है। इस कारण राजस्थान के उत्तर-पूर्वी और मध्य क्षेत्र में बर्फीली हवाओं का असर रहेगा।
