सीकर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बुधवार को सीकर में सड़क मरम्मत का काम किया। शहर की नवलगढ़ पुलिया पर गड्ढों की भराई को लेकर कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर परिषद और सार्वजनिक विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी काम नहीं किया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज एसआई अमर सिंह ने बताया कि नवलगढ़ पुलिया पर ट्रैफिक दबाव के चलते सड़क पर गड्ढ़े हो जाते हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए कई बार नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया। गड्ढ़ों के चलते आए दिन पुलिया पर वाहन फंस जाते हैं। उससे नवलगढ़ पुलिया, पिपराली रोड और फतेहपुर रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है। समस्या के निजात के लिए आज ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ही इन गड्ढों को भरने का काम किया।
