अडानी ग्रुप के शेयरों में आ रही जोरदार गिरावट के बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप को राहत दी है। फिच रेटिंग्स का कहना है कि अडानी ग्रुप और उसकी संपत्तियों की रेटिंग पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के क्रेडिट प्रोफाइल पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ा है।
अडानी समूह के स्टॉक्स में भारी गिरावट के बीच रेटिंग एजेंसी फिच की तरफ से यह बड़ा बयान आया है। फिच रेटिंग्स ने कहा है कि शार्ट सेलर हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का अडानी समूह की कंपनियों के रेटिंग्स और उनके सिक्योरिटिज पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ने वाला है जिसे उसने पहले से रेटिंग दी हुई है। साथ ही फिच ने कहा कि कंपनी के कैश फ्लो के उसके अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं आया है। फिच रेटिंग्स के इस बयान से अडानी समूह को फिलहाल राहत मिल सकती है।
हालांकि फिच ने कहा कि वो अडानी समूह की उन कंपनियों की मॉनिटरिंग करता रहेगा जिसे उसने रेटिंग दी हुई है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वो इन कंपनियों के फाइनैंसिंग, लंबी अवधि में कॉस्ट ऑफ फाइनैसिंग, ऐसा किसी रेग्युलेटरी या कोई कानूनी मामला या फिर ईएसजी से जुड़ा मसला जिससे कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल पर असर पड़ सकता है उसपर नजर बनाये रखेगी। फिच रेटिंग्स ने मौजूदा समय में अडानी समूह के 8 कंपनियों को रेटिंग दी हुई है।
