भारतीय सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं। हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 शहरों में आयोजित की जा सकती है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा। उन्होंने कहा, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण से गुजरना पड़ता था। उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था, लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है।
जनवरी में ही 2600 अग्निवीरों के पहले जत्थे का महाराष्ट्र में नासिक के पास स्थित आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इन अग्निवीरों को भारतीय सेना में तोपची, तकनीकी सहायक, रेडियो ऑपरेटर और चालक के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा। इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण 31 सप्ताह का होगा, जिसमें 10 सप्ताह तक बुनियादी प्रशिक्षण दिए जाएंगे और 21 सप्ताह उन्नत प्रशिक्षण के लिए होंगे।
