बीकानेर में एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। ऊंट की गर्दन पेड़ में फंसाकर उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। ऊंट के सिर पर तब तक वार किए गए, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। ऊंट ने अपने मालिक की गर्दन को मुंह में दबोच लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजनों और गांववालों ने ऊंट की हत्या कर दी।
मामला नोखा के पांचू गांव का है। मृतक के परिजनों ने बताया- सोहनराम नायक (45) सोमवार शाम को गांव से ऊंट गाड़ी लेकर ढाणी पहुंचा था। वह ऊंट को खेत में ले जा रहा था। इस दौरान ऊंट ने सोहनराम की गर्दन पकड़ ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी भंवरलाल मेघवाल, सोहनराम के पिता मोहनराम मौके पर पहुंचे। लाठियों से ऊंट को दूर करना चाहा, लेकिन ऊंट के मुंह में गर्दन होने से सोहनलाल लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे ऊंट को कब्जे में किया। घटना के बाद जमा भीड़ ने ऊंट को पीट-पीट कर मार डाला। आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर ऊंट जिंदा रहता तो वह और कई लोगों को नुकसान पहुंचाता।
मृतक के भुआ लड़के नेमाराम नायक ने बताया- सोहनराम ने 20 दिन पहले ही नया ऊंट खरीदा था। इस कारण उसे ऊंट के स्वभाव की पहचान नहीं थी। ऊंट स्वभाव से हिंसक था। सोहनराम ऊंटगाड़ी चलाकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था। सोहनराम के 5 बेटे और 2 बेटियां है। सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है।
थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि ऊंट सोहनराम नायक का पालतू जानवर था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हालांकि आज सुबह तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। ऊंट हत्या के मामले की भी जांच की जा रही है।
