केंद्र की मोदी सरकार अब रेहड़ी पटरी वालों और कम आय वाले लोगों को आसानी से घर बैठे डिजिटल लोन देने की योजना तैयार कर रही है। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों भी अन्य लोगों की तरह लोन ले सकेंगे।
दूरसंचार एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल को संबोधित करते हुए बताया कि डिजिटल लोन सेवा के जरिए छोटे रेहड़ी-पटरी वाले लोग भी बड़े बैंकों से लोन ले सकेंगे। डिजिटल लोन सेवा को यूपीआई की तर्ज पर पेश किया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि डिजिटल लोन सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं अगले 10 से 12 सालों में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) काफी आगे बढ़ेगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीआई को लोकप्रिय बनाने तथा लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए डिजिटल पेमेंट के सभी मोर्चों पर सरकार काम कर रही है। एनपीसीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट को देश के कोने-कोने में पहुंचाने की परियोजना पर काम किया जा रहा है।
