महिला क्रिकेट के इतिहास में आज एक नया अध्याय लिखा गया, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए मुंबई में बड़ी नीलामी शुरू हुई। करीब 450 खिलाड़ियों के लिए पांच टीमों ने बोली लगाई है। अभी तक टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगी है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियन ने 1.80 करोड़ में खरीदा।
कुछ वक्त पहले ही टीम इंडिया को अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा पर भी पैसों की बरसात हुई। 50 लाख रुपये के बेस प्राइस से बोली 2 करोड़ पर जाकर रुकी। दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। विश्व विजेता इस टीम की अन्य सदस्य पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने दस लाख रुपये में खरीदा है। तेज गेंदबाज टिटास साधू को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि जी त्रिशा, मन्नत कश्यप, सौम्या तिवारी, सोनम यादव जैसी अंडर-19 सितारों को कोई खरीदार नहीं मिला।
भारतीय सीनियर टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा को गुजरात जायंट्स ने 75 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने भी स्नेह को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में कल पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रोड्रिगेज़ पर भी जमकर पैसा बरसा। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। जेमिमा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों की पारी ली थी।
भारतीय स्पिनर राधा यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 40 लाख रुपये में खरीदा है। सलमा खातून (बांग्लादेश), एन.डी क्लार्क (साउथ अफ्रीका) और ली कास्पेरेक (न्यूजीलैंड) को कोई खरीदार नहीं मिला। इसी प्रकार महिला क्रिकेट जगत की कई और बड़ी खिलाड़ी अनसोल्ड रही। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट के लिए भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।
भारत की यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 साल की ऋचा घोष ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिसा हिली को 70 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है।
एनाबेल सदरलैंड को 70 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को किसी ने नहीं खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रहा। भारत की हरलीन देओल को 40 लाख रुपये में गुजरात टाइटन्स ने खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्राथ को 1.40 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है। विकेटकीपर बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल को यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। न्यूजीलैंड की एमिला केर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है।
मुंबई में ऑक्शन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों ने साथ बैठकर नीलामी देखी। हर प्लेयर का नंबर आते ही टीम की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें हैं। ऑक्शन में 449 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। 200 से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि बाहरी टीमों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं।
