अग्निपथ योजना में नई भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में ऑनलाइन प्रवेश प्ररीक्षा होगी। इसकी अधिसूचना मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर और सेना भर्ती कार्यालय जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर व झुंझुनू द्वारा जारी कर दी गई है |
भर्ती मुख्यालय, जयपुर ने सेना की वेबसाइट–www.joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर (महिला पुलिस), सिपाही फार्मा और नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक वेटनरी तथा सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा अग्निवीर (सामान्य डयूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समन (10वीं पास) तथा अग्निवीर ट्रेड्समन (8 वीं पास) की अधिसूचना जारी की गई है| योग्य उम्मीदवार राजस्थान में नौ परीक्षा केन्द्रों में (अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़ जयपुर जोधपुर कोटा सीकर और उदयपुर) आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए, उपरोक्त श्रेणियों में 15 मार्च 2023 तक पंजीकृत करवा सकते हैं|
पूरे भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए केवल एक सामान्य प्रवेश प्ररीक्षा (सीईई) का आयोजन किया जाएगा| अगली सामान्य प्रवेश प्ररीक्षा अगले भर्ती वर्ष 2024-25 में आयोजित की जाएगी | सामान्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को शारीरिक और चिकित्सा जांच के लिए बुलाया जाएगा| ऑनलाइन सीईई पंजीकरण में मदद के लिए http://www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध है |
