दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस अवार्ड को आतंकवाद के पीड़ितों और देश की जनता को समर्पित किया है। आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वेटरन एक्ट्रेस रेखा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार फिल्म आरआरआर को वर्ष की श्रेष्ठ फिल्म, वरुण धवन को फिल्म भेडिया में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक आवर्ड प्रदान किया गया। ऋषभ शेट्टी को फिल्म कंतारा के लिए बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर का अवार्ड, अनुपम खेर को कश्मीर फाइल्स में एक्टिंग के लिए मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर का अवार्ड दिया गया। रुद्र को बेस्ट वेब सिरीज तथा अनुपमा को वर्ष के श्रेष्ठ टीवी धारावाहिक का पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन में आलिया भट्ट ने तो शिरकत की थी, लेकिन फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग की वजह से रणबीर कपूर अवॉर्ड लेने नहीं आ पाए। रणबीर के अवॉर्ड को आलिया ने ही रिसीव किया।
