चिकित्सा मंत्री के गृह जिले दौसा की ये हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं में काम आने वाली एम्बुलेंस से माल ढुलाई के एक वीडियो से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
विडियो में एम्बुलेंस में भरे बोरे एक व्यक्ति सड़क पर खाली कर रहा है। बोरों में जूते चप्पल और अन्य सामान है। सामने आया कि एम्बुलेंस ड्राइवर दौसा से रेफर मरीज जयपुर लेकर जाता है और लौटते वक्त एसी एम्बुलेंस में माल-ढुलाई का काम करता है। वीडियो दौसा का है। ड्राइवर वीडियो में दौसा में ई-कार्ट के बोरे खाली करते दिख रहा है। जिला अस्पताल की एसी एम्बुलेंस जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास से ई-कार्ट के सामान के बोरे भरकर ला रही थी। इसका पता चलने पर एक युवक ने एम्बुलेंस का पीछा किया तो एम्बुलेंस ड्राइवर लालसोट रोड स्थित एक हॉस्पिटल के पीछे सामान के बोरे उतारते मिल गया।
युवक ने ड्राइवर से सामान ढोने के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। इसके बाद ड्राइवर ने एम्बुलेंस को जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने लाकर खड़ा कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि एम्बुलेंस चालक शाहिद खान पिछले काफी दिनों से एम्बुलेंस पर तैनात था। वह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रेफर करने पर जयपुर लेकर जाता था। फिर दौसा वापसी के दौरान माल ढुलाई कर मोटा मुनाफा कमा रहा था।
वीडियो सामने आने के बाद होने के बाद हरकत में आए जिला अस्पताल प्रशासन ने ठेका फर्म दीपक इंटरप्राइजेज को गुरुवार को नोटिस जारी कर चालक शाहिद खान को हटाने के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवराम मीणा का कहना है कि एम्बुलेंस से सामान ढोने का वीडियो सामने आया था। ठेका फर्म को नोटिस जारी कर चालक को हटाने के आदेश जारी कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसी एम्बुलेंस को पिछले दोनों कृषि विपणन राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक मुरारीलाल मीणा ने मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को भेंट किया था।
