कियारा और सिद्धार्थ शादी के महीनेभर बाद पहली बार एक अवॉर्ड शो में नजर आए। हालांकि फंक्शन में दोनों अलग-अलग पहुंचे, जिसे देखकर वहां सभी हैरान हो गए।
समारोह में आने के बाद भी मीडिया के सामने दोनों अलग-अलग नजर आए। पहले कियारा आणवाणी ने एंट्री ली। उसके कुछ देर बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए। अवॉर्ड शो में कियारा आडवाणी पीले रंग की साड़ी पहनकर पहुंची, जिसमें उनका बैचलर वाला लुक देखने को मिला। हालांकि एक्ट्रेस को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में देखकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाए और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ खुले बालों में कियारा बहुत सुंदर लग रहीं थी। सिद्धार्थ काली शर्ट और ग्रे ब्लेजर में काफी हैंडसम और कूल लगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अवॉर्ड फंक्शन में भले ही एक साथ न पहुंचे हों, लेकिन स्टेज पर इनकी केमिस्ट्री का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहां दोनों एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आए।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं हैं। कपल ने पिछली 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई थी।
