राजस्थान में चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में सोमवार को जयपुर के एक केंद्र पर दूसरी पारी में पीछे के गेट से एंट्री देने पर विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों को तय समय के 1 घंटे बाद भी प्रवेश दिया गया। जिनको प्रवेश नहीं मिला, उन परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। सांगानेर के मदरामपुरा में केसर इंटरनेशनल स्कूल में यह विवाद हुआ।
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के परिजनों ने आरोप लगाया की आम छात्रों को 2 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई थी। आधे घंटे बाद पीछे के रास्ते से 2 छात्रों को एंट्री दी गई, जबकि पीछे का रास्ता आम छात्रों के लिए बंद था।
तीसरे दिन आज लेवल 2 के दो पेपर की परीक्षा केवल जयपुर में हुई। सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी में संस्कृत और दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम साढ़े 5 बजे तक इंग्लिश की परीक्षा हुई। चैकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा सिर्फ जयपुर के 176 केंद्र पर ली गई। इसमें 1 लाख 18 हजार 86 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जयपुर जिले में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहा।
इससे पहले रविवार को टोंक में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां एक सेंटर पर दूसरी पारी के हिंदी के पेपर कम पड़ गए थे। वहीं उदयपुर में एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया था।
