दुनिया की नामी बैंकिंग कंपनी सिटी बैंक ने भारत में अपना रिटेल बैंकिग कारोबार एक्सिस बैंक को 11,603 करोड़ रुपए में बेच दिया है। भारत में अब एक्सिस बैंक ही सिटी बैंक के सभी मौजूदा ग्राहकों के कारोबार को संभालेगा और उन्हें सर्विस देगा। देश में सिटी बैंक के 35 ब्रांच मौजूद है और रिटेल बैंकिग बिजनेस में लगभग 4 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। 1 मार्च यानी आज सिटी बैंक के सभी रिटेल बैंकिग कस्टमर एक्सिस बैंक में ट्रांसफर हो गए हैं।
सिटी बैंक की वेबसाइट में जानकारी अपडेट की गई है कि अब से सभी ब्रांच, एटीएम सहित रिटेल बैंकिग से जुड़ी सभी सर्विस एक्सिस बैंक के द्वारा दी जाएंगी। इसके साथ ही सिटी बैंक से जुड़े सभी कर्मचारी भी एक्सिस बैंक का हिस्सा हो जाएंगे।
सिटी बैंक के रिटेल बैंकिग सर्विस को खरीदने के साथ ही एक्सिस बैंक को 30 लाख कस्टमर्स, 7 ऑफिस, 35 ब्रांच और 499 एटीएम मिल गए हैं। एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के ग्राहकों को अलग-अलग माध्यमों के जरिए इस डील के बारे में जानकारी दी है।
